राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चंद्र यादव ने में की विकास कार्यों की समीक्षा।
अयोध्या।
अयोध्या माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा आज विकासखंड हैरिंग्टनगंज अयोध्या में पहुंच कर विकासखंड हैरिंग्टनगंज के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा कोटेदारों से राशन वितरण के सम्बंध में आ रही, समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा प्रधानों द्वारा क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी करते हुए, उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
माननीय मंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक के साथ साथ विकासखण्ड परिसर में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्या यथा-राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं से लाभान्वित किये जाने की समस्या को सुना गया तथा उसके निराकरण हेतु ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरिग्टनगंज अखिलेश कुमार मिश्रा, समस्त प्रधान व कोटेदार मिल्कीपुर सहित जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।