images 9 2 - राजू दास का पलटवार, कहा- हनुमानगढ़ी मंदिर महंत ज्ञान दास के अकेले की संपत्ति नहीं।

राजू दास का पलटवार, कहा- हनुमानगढ़ी मंदिर महंत ज्ञान दास के अकेले की संपत्ति नहीं।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

राजू दास का पलटवार, कहा- हनुमानगढ़ी मंदिर महंत ज्ञान दास के अकेले की संपत्ति नहीं।

images 9 2 - राजू दास का पलटवार, कहा- हनुमानगढ़ी मंदिर महंत ज्ञान दास के अकेले की संपत्ति नहीं।

अयोध्या।

अयोध्या प्रयागराज महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की लगी प्रतिमा पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास की टिप्पणी आने के बाद प्रदेश भर में बड़ी बहस छिड़ गई है। इसी टिप्पणी पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास ने आपत्ति जताई। उन्होंने राजू दास पर कार्रवाई करने की बात कही है। महंत ज्ञान दास का बयान सामने आने के बाद पुजारी राजू दास ने उन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महंत ज्ञान दास हनुमानगढ़ी अयोध्या के सिर्फ सागरीय पट्टी के महंत हैं, जबकि यह मंदिर चार पट्टी के परंपरागत स्वरूप से चलता है। हमारे गुरु महाराज संत रामदास उज्जैनिया पट्टी के महंत हैं, जिनके हम शिष्य हैं। यह हनुमानगढ़ी मंदिर उनके अकेले की संपत्ति नहीं है। महंत ज्ञान दास पहले से ही मुलायम सिंह यादव से जुड़े थे। उनका हमेशा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से संबंध रहा है। इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन वह अयोध्या हनुमानगढ़ी के एक पट्टी के प्रमुख महंत हैं इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं।

बुधवार को मीडिया के सवाल पर अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कहा था कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। यह साधु की भाषा नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचकर राजू दास को तलब कराऊंगा। आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई है। इसे लेकर अयोध्या के महंत राजू दास की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पूरे देश में घमासान मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *