राजस्व से बढ़कर हैं श्रीराम, अयोध्या ही नहीं, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में भी लागू होगी शराबबंदी।
अयोध्या।
अयोध्या प्रभु श्रीराम उत्तर प्रदेश समेत देश-दुनिया की आस्था का केंद्र हैं और आस्था के इस केंद्र के हृदयस्थल अयोध्या को विकसित बनाने के साथ ही उसके धार्मिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अयोध्या क्षेत्र में मांस-मदिरा क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे, इसलिए इसका कड़ाई से पालन हो रहा है। इसी क्रम में अब पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को भी पूरी तरह शराब मुक्त किया जा रहा है।
गुरुवार को श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे आबकारी व मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा,राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के अनुसार, सीएम योगी के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे परिक्रमा मार्ग में शराबबंदी सुनिश्चित करते हुए यहां पूर्व से स्थापित दुकानों को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।