राजस्व निरीक्षक द्वारा पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल, राजस्व निरीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण।

बीकापुर_अयोध्या।
तहसील क्षेत्र के पारा राम गांव निवासी धूप पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायत पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम और एसएसपी द्वारा क्षेत्राधिकारी को जांच करके आख्या देने के लिए कहा गया है।
पीड़ित धूप पांडे ने शिकायत पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत में स्थित भूमि सं 550 व 551 नवीन परती खाते की भूमि है। उनके व गांव के अन्य लोगों का आवागमन इसी भूमि से होता है। गांव के कुछ लोगों द्वारा नवीन परती की उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण हटाने के संबंध में उनके द्वारा तहसील प्रशासन को तमाम प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही न होने पर माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका(P.I.L No.) 874/22 प्रस्तुत किया। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नवीन परती भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। तहसील में कार्यरत हल्का राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मालवीय ने उनके द्वारा प्रस्तुत तमाम शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही न करके पीड़ित से ही नाजायज पैसे की मांग की गई। जिसकी ऑडियों रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद है।
राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मालवीय द्वारा उनके ऊपर दूसरी ग्राम पंचायत मनऊपुर के हल्का लेखपाल से मिलीभगत करके गलत तरीके से उनके ऊपर हैदरगंज थाने में में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जिससे वह काफी परेशान है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मालवीय ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। शिकायतकर्ता द्वारा पेड़ काटे जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके चलते झूठी शिकायत की जा रही है।
तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि ऑडियो रिकॉर्ड और शिकायत मिली है ऑडियो रिकॉर्डिंग में पैसे के लेनदेन का मामला स्पष्ट नहीं है। फिर भी उनके द्वारा अपने स्तर से जांच कराई जा रही है। आरोपी राजस्व निरीक्षक स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।