राजस्व निरीक्षक के घर चोरी के खुलासे पर परिवार पूरी तरह से असंतुष्ट।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित बरई पारा गांव के पास राजस्व निरीक्षक के घर डेढ़ माह पूर्व हुई चोरी की बड़ी घटना का कुमारगंज पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण और नकदी भी बरामद की है। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई से परिवार पूरी तरह से असंतुष्ट है।
ग्राम प्रधान गणेशपुर अभिषेक सिंह बताया कि जो हमारे कुमारगंज थाने पर पुलिस द्वारा खुलासा हुआ है चोरी का उससे मैं और मेरा परिवार पूरी तरह संतुष्ट है। 350 ग्राम सोना 300 ग्राम चांदी 5 से 6 लाख रुपए कैश चोरी हुआ था। जबकि पुलिस ने करीब 30 ग्राम सोना डेढ़ सौ ग्राम चांदी बरामदगी दिखा रही है।
आपको बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के चिलबिली चौकी क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर निवासी राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बरईपारा गांव के पास मकान बना परिवार सहित रहते हैं। वह पिता के निधन पर गांव गए थे। इसी दौरान बीते 25/26 अगस्त की रात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया सोने एवं चांदी के आभूषण सहित नकदी भी पार कर दिए थे।
मामले में पुलिस ने दो चोरों रणवीर व करण गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को सोहिल निवासी एसपी आवास कानपुर, वीरेंद्र चक्र निवासी शहरी थाना औरैया और चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी प्रत्येश कटियार निवासी कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए। पुलिस ने एक कार भी बरामद की है।
राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह के ग्राम प्रधान भतीजे अभिषेक सिंह ने पुलिसिया कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया है।