17 2024 02 11t182905.442 - राजसदन के मुख्तार आम ने कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट।

राजसदन के मुख्तार आम ने कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
राजसदन के मुख्तार आम ने कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट।

17 2024 02 11t182905.442 - राजसदन के मुख्तार आम ने कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट।

अयोध्या।

अयोध्या राजसदन के मुख्तार आम ने शहर के एक चर्चित कारोबारी के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे और विरोध पर आमादा फौजदारी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में राजसदन अयोध्या के मुख्तार आम कैलाशनाथ मिश्र का कहना है कि बिमलेन्द्र मोहन प्रताप व शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र की बरहटा उपरहार में जमीन है और गाटा संख्या 156 रकबा 0.152 हेक्टेयर आबादी के खाता खेवट संख्या 1 के खेवटदार व आला मालिक हैं। संबंधित क्षेत्र में अभी जमींदारी प्रथा चालू है। पता चला कि उक्त जमीन पर पवन जीवानी की ओर से अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है और दीवार खड़ी कराई जा रही है।कर्मचारी को काम रोकवाने के लिए मौके पर भेजा गया तो पवन जीवानी और अन्य मजदूरों के साथ मारपीट को उतारू हो गए और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में पवन जीवानी तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाये तथा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाय। शिकायत के साथ पुलिस को खेवट और खतौनी की छायाप्रति भी सौंपी गई है।

शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *