मवई अयोध्या
अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के 50 वर्षीय राजकरन यादव पुत्र रती पाल की शनिवार की रात चाकू से हत्याकर गोमती नदी में फेंकी गई , लाश हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे मल्लाहन गांव के निकट नदी में दिखी तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पाते ही हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर लाश को नदी से बाहर निकलवाया । मृतक के हाथ मे नाम भी खुदा हुआ था।लाश मिलने की सूचना पाते ही मृतक के भाई राज बक्स व गया बक्स ने मौके पर पहुँचकर की शिनाख्त।