2023 9image 13 33 06929649714 - रविवार को खुले रहेगें परिषदीय विद्यालय।

रविवार को खुले रहेगें परिषदीय विद्यालय।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रविवार को खुले रहेगें परिषदीय विद्यालय।

2023 9image 13 33 06929649714 - रविवार को खुले रहेगें परिषदीय विद्यालय।

अयोध्या।

अयोध्या समस्त खंड शिक्षा अधिकारी विशेष ध्यान दें दिनांक –  01/10/2023 को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु विद्यालयों पर कतिपय गतिविधियाँ किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में रविवार दिनांक 01/10/2023 को मिष्ठान एवं मध्याह्न भोजन दिए जाने के भी निर्देश हैं।

उक्त निर्देश के क्रम में रविवार दिनांक 01/10/2023 को जनपद के समस्त मध्यान्ह भोजन योजनाच्छादित विद्यालयों में मिष्ठान एवं मध्याह्न भोजन वितरित कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

आज्ञा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *