रडार पर 30 निजी अस्पताल को नोटिस, पंजीकरण न होने और अन्य खामियों की सूचना मिलने के बाद हुई कार्रवाई।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में जगह-जगह खुले क्लीनिक व अस्पतालों की धरपकड़ से पहले बीच स्वास्थ्य विभाग के रडार पर 30 निजी अस्पताल आ गए हैं। इन अस्पतालों को विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस भेजकर एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है। इससे अस्पताल प्रबंधकों में खलबली मच गई है।
स्वास्थ्य विभाग में 180 के करीब निजी अस्पताल पंजीकृत हैं। सभी मानकों को पूरा करने वाले अस्पतालों का ब्योरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास है, लेकिन इधर कुछ दिनों से आ रही शिकायतों पर कार्यवाहक सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने ऐसे अस्पतालों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे, जो बिना पंजीकरण व मानकों के अनुसार नहीं चल रहे हैं।
उन्होंने नोडल अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि जिले में बिना पंजीकरण के एक भी क्लीनिक अस्पताल संचालिन नहीं होने चाहिए।
हाल ही में निजी अस्पतालों का नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ संदीप शुक्ला ने जांच पड़ताल के बाद तारुन, मवई, मिल्कीपुर, रुदौली व सोहावल के 30 निजी अस्पतालों की कुंडली तैयार कर है कार्यवाहक सीएमओ को सौंपी है। इसके बाद अस्पतालों को नोटिस भेजे गये।