IMG 20230831 220049 512 - रक्षाबंधन के दिन डीएम और एसएसपी का जेल पर छापा ।

रक्षाबंधन के दिन डीएम और एसएसपी का जेल पर छापा ।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रक्षाबंधन के दिन डीएम और एसएसपी का जेल पर छापा।

IMG 20230831 220049 512 - रक्षाबंधन के दिन डीएम और एसएसपी का जेल पर छापा ।

अयोध्या।

अयोध्या रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी आर के नैय्यर ने मंडलीय कारागार पर छापा मारा।  दोनों अधिकारियों ने विभिन्न बैरकों के साथ जेल परिसर का जायजा लिया।

अयोध्या मंडलीय कारागार से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री और अव्यवस्था नहीं मिली। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था और उनका संचालन भी परखा। जेल अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *