रंग व गुलाल से सराबोर हुऐ रूदौली तहसील के अधिवक्ता

रुदौली - अयोध्या
  • रंग व गुलाल से सराबोर हुऐ रूदौली तहसील के अधिवक्ता
  • तहसील में परम्परानुसार छुट्टी के पूर्व अधिवक्ताओं ने कर्मचारियों व् वादकारियों संग खेली होली

IMG 20200308 WA0034 - रंग व गुलाल से सराबोर हुऐ रूदौली तहसील के अधिवक्ता✍महेंद्र कुमार संवाददाता रुदौली

  • रूदौली तहसील मे परम्परानुसार होली की छुट्टी के एक दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ताओं,कर्मचारियों व् वादकारियों सहिंत समस्त तहसील परिवार संग खूब होली खेली।दिन भर खूब रंग चला खूब रही हुड़दंग।कोई असर नहीं रहा कोरोना वायरस का।
  • शनिवार को होली की छुट्टी के पहले का आखिरी दिन था परम्परानुसार आपसी सौहार्दय को कायम रखते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी ने होली की शुरुआत करते हुए रंग व गुलाल से सभी अधिवक्ताओं,अधिकारियों तथा क्रमचारियों तथा वादकारियों संग खूब रंग खेला।वहीँ मो0 फहीम खान भी इसमें पीछे नहीं रहे और मेराज अहमद व् कमरूद्दीन आदि मुस्लिम अधिवक्ताओ ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू अधिवक्ता भाइयो के साथ खूब एक दूसरे को रंगों मे रंगा।IMG 20200308 WA0037 - रंग व गुलाल से सराबोर हुऐ रूदौली तहसील के अधिवक्ता
  • दो दिन पूर्व कोरोना वायरस की कार्यशाला में यह पाठ कि”दूर से एक दूसरे से मिले और 3 मीटर की दूरी से प्रणाम करले”का कोई असर नहीं रहा और सभी अधिवक्ता आपसी भेद भाव भुलाकर एक दुसरे से गले भी मिले और हाथ भी मिलाया।तहसील का माहौल देख कर कोई भी अधिवक्ता न हिदू दिख रहा था और न मुस्लमान सभी हिंदुस्तानी होने का सबूत पेश करते हुए इस पर्व को अपने साथियो संग मनाते दिखे।
  • इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप,रजिस्ट्रार कानूनगो बाबूलाल,सै0 अली मियां,सुभाष मिश्रा व् यशवन्त प्रताप आदि होली मनाने में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *