IMG 20190623 153103 - योगी के तेजतर्रार IPS अजयपाल शर्मा ने बलात्कारी नाजिल को दौड़ाकर मारी गोली

योगी के तेजतर्रार IPS अजयपाल शर्मा ने बलात्कारी नाजिल को दौड़ाकर मारी गोली

लखनऊ

सुरेंद्र प्रताप सिंह

लखनऊ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर अजयपाल शर्मा ने वो कर दिखाया है, जो कि अब तक किसी पुलिस अफसर ने नहीं किया होगा।
आईपीएस अजयपाल शर्मा ने बलात्कारी नाजिल को दौड़ाकर गोली मारी है.
▪मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शनिवार को यूपी के रामपुर में पुलिस और बलात्कारी नाजिल के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बलात्कारी नाजिल को तीन गोलियां लगीं और वह घायल हो गया।
▪नाजिल पर 6 साल की मासूम बच्ची बलात्कार कर हत्या करने का आरोप है। शनिवार को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया।
▪बता दें यह बच्ची 6 मई को गायब हो गई थी और अब उसका शव बरामद हुआ। रामपुर के कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा ने नाजिल का एनकाउंटर किया। इसमें नाजिल घायल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *