images 1 15 - यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट घोषित,

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट घोषित,

प्रयागराज -उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़।

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट 25 अप्रैल को होगा घोषित।

images 1 14 - यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट घोषित,
फेसबुक फोटो।

प्रयागराज।

यूपी बोर्ड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट 25 अप्रैल को होगा घोषित,कई वर्षों बाद सबसे पहले रिजल्ट घोषित होने जा रहा है,इस बार तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य हुआ था पूरा, प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था मूल्यांकन, हाई स्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है,

कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए थे 143933 परीक्षक,मूल्यांकन केंद्रों पर सुचिता के लिए लगाए गए थे सीसीटीवी और जिला व राज्य मुख्यालय से की गई मॉनिटरिंग, पहली बार परीक्षकों को दिया गया था प्रशिक्षण,हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा,हाई स्कूल में 1316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *