यूपी पुलिस ने महंत परमहंसाचार्य को घर में किया नजरबंद, मुस्लिम स्कूल के सामने पढ़ने वाले थें हनुमान चालीसा
अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंसाचार्य को बुधवार को यूपी पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। दरअसल जिले के रौनाही स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में मंगलवार को दो युवकों में हिंदू-मुस्लिम को लेकर बहस छिड़ गया जिसके बाद हिंदू छात्र का नाम स्कूल से काट दिया गया। इसी विवाद से महंत जगद्गुरु परमहंसाचार्य नाराज चल रहे थे और रौहानी जा कर हनुमान चालीसा पढ़ने की तैयारी में थे।
जब प्रशासन को परमहंसाचार्य के फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज जाने की भनक मिली तो वे सकते में आ गए। जिसके बाद अयोध्या डीएसपी सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें जाने से रोका। यूपी पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद किया है।
इस घटना के बाद जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि रौनाही स्थित मुस्लिम स्कूल में मुगल आक्रमणकारियों की तारीफ की जा रही है और जब हिंदू बच्चे विरोध कर रहे हैं तो स्कूल से उनका नाम काटकर टीसी थमा दिया जा रहा है।
रौनाही जाने को लेकर उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो इसलिए वे मुस्लिम इंटर कॉलेज जा रहे थे। परमहंस ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले को संज्ञान में लेने और स्कूल की मान्यता रद्द की अपील की है।
जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन संतोषजनक कार्रवाई नहीं की तो वे विद्यालय जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
जगद्गुरु परमहंसाचार्य का विवादों से है पुराना नाता
अप्रैल महीने में जगद्गुरु परमहंसाचार्य को आगरा स्थित ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया गया था। वे भगवा कपड़े पहने हुए हाथ में ब्रह्म दण्ड था। जगद्गुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल में इंट्री करने से रोक दिया गया था।
जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने जुलाई महीने में दावा किया कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 2025 में भारत का राष्ट्रीय ध्वज सर्वसम्मति से भगवा हो जाएगा।