यूनिवर्सिटी से चयनित छात्रों को मिलेगा छह और आठ लाख का पैकेज।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहली बार जर्मनी की कंपनी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंची। कम्पो एक्सपर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। इस साक्षात्कार में लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बताया गया कि आठ छात्रों का चयन होगा जिसमें छह और आठ लाख का पैकेज दिया जाएगा।
डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में की गयी। कम्पो एक्सपर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. आरपी सिंह एवं उनके साथ स्टेट हेड अमित सिंह ने छात्र- छात्राओं का साक्षात्कार लिया। स्टेट हेड अमित सिंह ने बताया कि लगभग आठ अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एचआर की प्रक्रिया पूरी होने के छह एवं आठ लाख के पैकेज पर रखा जायेगा। इस मौके पर डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट के निदेशक डाॅ डी. नियोगी, प्लेसमेंट के उपनिदेशक डाॅ सत्यव्रत सिंह, डाॅ उमेश चंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।