✍नितेश सिंह, अयोध्या
- देश में फैली कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत मे चल रहे व्यापक लॉकडाउन में प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा किसी भी जरूरतमंद को तकलीफ न होने पाए इस कड़ी को आगे बढ़ाने का काम नरौली गाँव के युवा समाजसेवी इजिंनीयर मुश्ताक अहमद और उनकी टीम के सदस्य इजिंनीयर साजिद जमाल व मतलूब अहमद ने ठान ली है। समाजसेवी इजिंनीयर मुश्ताक अहमद व उनकी टीम तथा आदि लोग भी भरपूर तरीके से निभा करके निर्धन तथा असहाय व्यक्तियों की मदद को आगे आरहे हैं।
- समाजसेवी इजिंनीयर मुश्ताक अहमद का कहना है कि कोई भी गरीब भूका पेट सोने न पाऐ इसके लिए वो अपनी टीम के साथ डोर टू डोर जा कर मदद कर रहे है तथा अपना सम्पर्क न• 9005946786 लोगो तक शेयर करवाया की जिस भी गरीब को अनाज या भूख से सम्बन्धिंत किसी चीज की भी जरूरत हो तो सीधे सम्पर्क करे।
- नरौली गाँव में लगभग 40 से 50 जरूरतमंद परिवारो को एक माह की राहत सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री प्राप्त करने के बाद जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान समाजसेवी इजिंनीयर मुश्ताक अहमद के सहयोगी इजिंनीयर साजिद जमाल व मतलूब अहमद ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए असहाय तथा मजबूर व्यक्तियों को राहत सामग्री की किट वितरित की गई जिसमें आटा, दाल चावल, चना, मटर, टमाटर आलू, पयाज सरसो का तेल साबुन नमक मसाला तथा अन्य घरेलू जरूरत की चीजें बांटी गई।
- इस अवसर पर नरौली गाँव निवासी मतलूब अहमद, साजिद जमाल, गुफरान अहमद, दानिश शेख, अग्गू, किन्नू, मो० अनीश आदि लोग उपस्थित रहे।