युवती से दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, केस दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक युवती ने दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में रविवार को कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
पीड़िता जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि करीब 15 माह पूर्व एक युवक ने अपना नाम सोनू बताकर दोस्ती की थी। बीते 20 अगस्त को वह युवक से मिलने कलेक्ट्रेट में आई, तो उसे बहाने से शहर स्थित एक कमरे में ले गया। वहां उसने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने कमरे में बंद कर दिया। शंका होने पर युवती ने पूछा तो उसने अपना नाम महमूद खान बताते हुए कहा कि धर्म स्वीकार करते हुए शादी नहीं करोगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। आरोपी दो-तीन लोगों को बुलाकर धर्म परिवर्तन कराने लगा। जबरन मांस भी खिला दिया। बीती 25 नवंबर को आरोपी के कमरे पर नहीं रहने से युवती भाग निकली।
रविवार को आरोपी ने फोन करके कहा कि नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। वह शहर पहुंची तो आरोपी ने नशा युक्त चाय पिलाने का प्रयास किया। मना करने पर आरोपी ने साथियों के साथ मारा-पीटा।
मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नारद मुनि सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच चल रही है।