नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात एक युवती से हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में युवती के भाई ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी।
- मामला सैदपुर चौकी क्षेत्र के गांव शुक्लन पुरवा मजरे बिहारा का है।पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात युवती अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी।तभी मौका ताड़कर गांव का ही एक युवक पीछे की दीवार के सहारे आंगन में उतर आया और युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
- युवती की आंख खुली तो उसने शोर मचा दिया।युवती के शोर मचाने पर युवक दीवार फांद कर भाग निकला।इस मामले में युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी आये दिन उसकी बहन को परेशान करता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी तय है।आरोपी दबंग किस्म का युवक है।वह बहन की शादी में भी खलल डाल सकता है।
- मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर गांव के ही रामकरन यादव के विरुद्ध धारा 452,354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।शुक्रवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि राम करन गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की तरफ जा रहा है सूचना पर चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ,सिपाही आशीष कुमार मौके पर पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।