293461563 781060382899692 4762851599659591021 n - युवती लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

युवती लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

अयोध्या उत्तर प्रदेश

युवती लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बाजार से व्यवसाई की 20 वर्षीय बेटी लापता हो गई। इनायत नगर पुलिस ने मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बाजार के व्यवसाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी बीते चार जुलाई की रात खाना पीना खाकर घर के अंदर अपने कमरे में सोई हुई थी। किंतु जब घर के लोग 5 जुलाई को सो कर उठे तो देखा कि बेटी घर पर नहीं है। सामने एक व्यवसाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पता चला कि एक बजे रात में एक बाइक से 2 लोग जाते हुए स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं।
पिता ने आरोप लगाया है कि 25 हजार रुपए नकद एवं घर में रखे सोने तथा चांदी के जेवरात भी शैलेश कुमार दुबे उर्फ आशु दुबे पुत्र सुरेश चंद्र दुबे निवासी बछरामपुर पूरे मितई दुबे कोतवाली बीकापुर बहला-फुसलाकर साथ में लेकर भाग गया है।
मामले में इनायत नगर पुलिस ने युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि पुलिस अभी मामले में लापता युवती की बरामदगी नहीं कर सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *