युवती घर से 50 हजार और जेवर लेकर फरार,पिता का आरोप बहला-फुसलाकर भागा ले गया।
हैदरगंज__अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती 21 अप्रैल को सुबह 4 बजे घर से लापता हो गई। युवती घर से 50 हजार रुपये की नकदी और जेवरात भी साथ ले गई।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर खजुरहट निवासी आशीष उनकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था। उन्होंने आशंका जताई है कि आशीष उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
हैदरगंज थाना अध्यक्ष विवेक राय के अनुसार, पिता की तहरीर पर बीकापुर सर्कल के हैदरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।