युवती को ले जाने का आरोप, केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित का आरोप है कि दो जनवरी को शाम करीब तीन बजे उनकी 19 वर्षीय पुत्री को चौरे बाजार के मंगारी निवासी आशीष यादव प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ कहीं लेकर चला गया। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। 15 जनवरी को आरोपी ने उनके मोबाइल पर कॉल कर धमकी भी दी।
कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस ई दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।