युवती को अगवा करने का प्रयास करने का आरोप, दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने केस किया दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर जा रही करीब 21 वर्षीय युवती का स्कार्पियो सवार लोगों द्वारा अगवा करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की रात करीब 12:30 बजे की बताई जाती है। पीड़ित युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 364 आईपीसी की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम था। गांव की ही निवासी पीड़ित युवती वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब 12:30 बजे अपने घर वापस जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में पहले से ही मौजूद स्कॉर्पियो वाहन सवार युवकों द्वारा युवती को कार में बैठने का प्रयास किया। युवती द्वारा चीखने चिल्लाने पर कार सवार युवती को छोड़कर कार सहित मौके से फरार हो गए।