युवती के साथ गांव निवासी एक युवक द्वारा दिनदहाड़े अश्लील हरकत।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के घर से बाग में गई युवती के साथ गांव के ही निवासी एक युवक द्वारा दिनदहाड़े अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। कार्य मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ करने की धारा में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता का आरोप है कि 23 जून को सुबह करीब 9:30 बजे वह नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर गई थी जैसे ही वह अपने बाग में पहुंची वहां पहले से ही मौजूद आरोपी असकरनपुर गांव निवासी विमल चौरसिया ने उसे अकेले देखकर पकड़ लिया। उसके बाद परेशान और अश्लील हरकत शुरू कर दिया। चीखने चिल्लाने पर जब उसकी मां वहां मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से वहां से भाग निकला । उसके बाद गांव के 2 लोगों द्वारा विपक्षी के प्रभाव में जाकर उसे बीकापुर तहसील ले जाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा दिया। हस्ताक्षर करवाने के बाद भी आरोपी द्वारा उसे धमकी दी जा रही है।
पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी विमल चौरसिया के विरुद्ध धारा 354 आईपीसी में केस दर्ज किया गया है।