307091407 824596345212762 5718384638170181544 n - युवती की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत

युवती की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत

बीकापुर - अयोध्या

युवती की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत|

307091407 824596345212762 5718384638170181544 n - युवती की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत

बीकापुर_अयोध्या|

कोतवाली क्षेत्र के रामनगर लौटन का पुरवा गांव निवासी 17 वर्षीय युवती की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया।
बताया गया कि रामनगर निवासी बेबी पुत्री उमाशंकर यादव रविवार रात घर के भीतर लोहे का दरवाजा बंद कर रही थी। इसी दौरान दरवाजे से सट कर गुजर रही विद्युत केबल तार की चपेट में आ गई। और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला चिकित्सालय में जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय से किशोरी के शव को रिकाबगंज चौकी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। युवती की मौत से परिवार में कोहराम और गांव में शोक छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया कि मृतक युवती अभी आविवाहित थी। घर में विद्युत वायरिंग का कार्य चल रहा था। लोहे के दरवाजे से छूकर विद्युत तार कमरे के अंदर गया था। दरवाजा बंद करने के दौरान तार कट गया तथा तार में प्रवाहित विद्युत करंट लोहे के दरवाजे में फैल गया। जिसके चलते किशोरी की मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक किशोरी दो भाई और दो बहनों में छोटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *