युवती का शव रखकर अंबेडकरनगर रोड किया जाम, लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत
रेपिस्ट से अपनी इज्जत बचाने के लिए लड़ी बहादुर बेटी की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। इसके बाद नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सोमवार शाम शव रखकर अंबेडकर नगर रोड जाम कर दिया।
लोगों ने थाना महाराज गंज के गणेश बाबा के पास रोड जाम किया। इस दौरान 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। हत्यारे को कड़ी सजा के लिए प्रशासन का आश्वासन मिला। बाकी मांगें मुख्यमंत्री से वार्ता कर पूरी करने का भरोसा दिलाया गया।
थाना महाराजगंज के ग्राम मलिक पट्टी गांव के 22 साल की ब्राह्मण लड़की की 3 दिन पहले हसियां से गला रेत दिया गया था। युवती चारा का बोझ लेने खेत में गई थी। शत्रुघ्न यादव को दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मृतका के दाह संस्कार के लिए जुटी भीड़ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का इंतजार करती रही। मगर, उन्होंने अपने प्रतिनिधि एडीएम प्रशासन अमित सिंह पटेल और एसपी देहात को स्थिति संभालने और पीड़ित परिवार को आश्वस्त करने के लिए मौके पर भेजा था।
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने 4 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि को सौंपा।
इस मौके पर चाणक्य परिषद से जुड़े पूर्व प्राचार्य डा राम तेज पांडे,अमरनाथ पांडे, चंद्र शेखर पांडे परमानंद पाठक, कमलाकर चौबे, राम चरित्र पांडे, राधेश्याम पांडे, बाबूराम पांडे, राममूर्ति तिवारी, प्रदीप तिवारी, राकेश मिश्रा, श्रीकांत द्विवेदी, मृत्युंजय मणि पाठक, आदित्य शुक्ला, निरंकार मणि त्रिपाठी लखनऊ, अमरनाथ तिवारी समेत 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद रही।
