युवक हुआ लापता, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के मीतनपुर अमौनी निवासी 24 वर्षीय दलित युवक घर से अचानक लापता हो गया। लापता युवक की मां की तहरीर पर तारुन थाने की पुलिस द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
मीतनपुर अमौनी निवासी चंद्रावती पत्नी विजय कुमार द्वारा बताया गया कि उनका 24 वर्षीय पुत्र मदन कुमार 25 सितंबर से लापता है, वह कुछ मंदबुद्धि का है। उन्होंने अपने नात रिश्तेदार सहित सभी संभावित जगहों पर काफी खोजबीन किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। लापता युवक की माता चंद्रावती ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र है।
रामपुर भगन पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है। तलाश कराई जा रही है।