युवक पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 24 वर्षीय युवती से युवक द्वारा कमरे में बंद करके दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दुष्कर्म करने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी संतोष कुमार निवासी गुलाल सरैया बीकापुर द्वारा उनको कमरे में बंद करके हाथ बांध दिया गया। छेड़छाड़ करने के साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया। तथा धमकी भी दी गई। घटना 2 अगस्त की रात की बताई जाती है।