images 29 - युवक ने समूह का पैसा हड़पने की नीयत से रची थी लूट की झूठी कहानी, हुआ गिरफ्तार।

युवक ने समूह का पैसा हड़पने की नीयत से रची थी लूट की झूठी कहानी, हुआ गिरफ्तार।

मिल्कीपुर-अयोध्या
युवक ने समूह का पैसा हड़पने की नीयत से रची थी लूट की झूठी कहानी, हुआ गिरफ्तार।

images 29 - युवक ने समूह का पैसा हड़पने की नीयत से रची थी लूट की झूठी कहानी, हुआ गिरफ्तार।

मिल्कीपुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के दिशा – निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना इनायत नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 424/2023 धारा 408, 411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त संजय कुमार कनौजिया पुत्र जगतपाल निवासी ग्राम अजनहवा मदारा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को रायबरेली फैजाबाद रोड ग्राम पाराब्रह्मनान जाने वाले रोड पर मय मिडलैन्ट माइक्ररोफिन लिमिटेड कम्पनी बैंक जालंधर पंजाब के माध्य में समूह के सदस्यों से जमा कराये गये 85 हजार 2 सौ रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव, कांस्टेबल सदीप पाल व सत्यम साहू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *