युवक ने प्रेमिका के घर के पीछे फंदा लगा कर दी अपनी जान।

मिल्कीपुर-अयोध्या

युवक ने प्रेमिका के घर के पीछे फंदा लगा कर दी अपनी जान।

28 10 2022 gorakhpur crime news 23167384 1 - युवक ने प्रेमिका के घर के पीछे फंदा लगा कर दी अपनी जान।

मिल्कीपुर_अयोध्या।

इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया प्रताप शाह में एक युवक मोहब्बत में मिले धोखे और पारिवारिक अनबन के चलते डिप्रेशन में चल रहा था। युवक ने शनिवार को प्रेमिका के घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरण टीम चौकी क्षेत्र के पलिया प्रताप सा गांव स्थित एक बाग में 32 वर्षीय युवक राम अचल पुत्र देवी प्रसाद निवासी हरदोईया थाना कुमारगंज का शव बाग में एक पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई पड़ा पेड़ से रस्सी के सहारे युवक का शव देख बाग में गए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी। ग्रामीण के लोगों ने बताया 2 वर्ष पूर्व रामअचल गांव से एक युवती के साथ भाग गया था उसी के साथ रह रहा था लेकिन पिछले साल लड़की ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। ज्योति द्वारा मृतक युवक का साथ छोड़ देने से युवक बीते दिनों से परिवारिक विवाद और प्रेमिका से अलग होने के कारण अत्यधिक परेशान हो गया था हरण टीम गंज चौकी प्रभारी रजनीश पांडे ने बताया मृतक के परिजनों के अनुसार रामअचल कुछ दिनों से डिप्रेशन में था जिसके चलते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *