युवक ने पेड़ की डाल से लटककर लगायी फांसी
हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पाराताजपुर गांव के पूरब स्थित गौरा तालाब के पास आम के पेड़ की डाल से गमछे के सहारे युवक ने लटक जान दे दी। मृतक पाराताजपुर का ही निवासी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जाँच पड़ताल कर रही है।
बताया गया कि हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर निवासी प्रेम कुमार (18) पुत्र राजेन्द्र कोरी का शव गांव के पूरब स्थित गौरा तालाब के पास आम के पेड़ की डाल से गमछे के सहारे लटका दिखाई दिया। सुबह लगभग साढे़ छह बजे का मामला बताया जाता है। युवक के फांसी लगाए जाने की सूचना पाराताजपुर के ग्राम प्रधान ने हैरिंग्टनगंज पुलिस को दिया। बकरीद का त्यौहार की सतर्कता के चलते पुलिस घटनास्थल पर काफी देर से पहुंची। हालांकि बताया जा रहा है कि घटना का कारण जाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।