images 1 5 - युवक के स‍िर पर सवार हुआ खून, पत्नी व 3 बच्चों का बेरहमी से गला घोंट हत्‍या।

युवक के स‍िर पर सवार हुआ खून, पत्नी व 3 बच्चों का बेरहमी से गला घोंट हत्‍या।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

युवक के स‍िर पर सवार हुआ खून, पत्नी व 3 बच्चों का बेरहमी से गला घोंट हत्‍या।

download 1 - युवक के स‍िर पर सवार हुआ खून, पत्नी व 3 बच्चों का बेरहमी से गला घोंट हत्‍या।

जौनपुर।

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र के जयरामपुर गांव में टेंट का काम करने वाले 35 वर्षीय नागेश विश्वकर्मा ने पत्नी व तीन बच्चों को मारने के बाद स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की रात हुई घटना की जानकारी बुधवार को सुबह होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

images 18 - युवक के स‍िर पर सवार हुआ खून, पत्नी व 3 बच्चों का बेरहमी से गला घोंट हत्‍या।

जयरामपुर निवासी नागेश विश्वकर्मा टेंट का काम करता था। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर 35 वर्षीय पत्नी राधिका मारकर मौत के घाट उतार दिया।  फिर इसके बाद एक 11 वर्षीय बेटी निकिता, आठ वर्षीय पुत्र आदर्श व तीन वर्षीय बेटी आयुषी की गला घोट कर हत्या करने के बाद सभी को फंदे से लटका दिया।

इसके बाद स्वयं कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया। सुबह परिवार के किसी सदस्य के बाहर न निकलने पर आसपास के लोगों ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है। खिड़की से देखा तो पत्नी, बच्चे व नागेश का शव फंदे से लटका था।

images 1 5 - युवक के स‍िर पर सवार हुआ खून, पत्नी व 3 बच्चों का बेरहमी से गला घोंट हत्‍या।

लोगों ने घटना की जानकारी मड़ियाहूं पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और घर को सील करने के साथ ही जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा दी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। मौत का कारण आर्थिंक तंगी बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *