युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बछरामपुर निवासी 20 वर्षीय युवक की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि बछरामपुर निवासी राजेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय शीतला प्रसाद यादव बुधवार की रात भोजन करने के बाद सोया हुआ था। परिजनों ने सोचा कि सो रहा है। लेकिन थोड़ी देर के बाद जब परिवार के लोग जब राजेंद्र को बुलाने गए और शरीर को पड़कर हिलाया तो कोई हरकत नहीं हुई। उसके बाद रात मे परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और मेमो द्वारा सूचना कोतवाली भेज दिया। अस्पताल द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्राम प्रधान निरंजन निषाद ने बताया कि युवक अभी अविवाहित और चार भाइयों में सबसे छोटा था। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका।