युवक की मिली अधजली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस।
सुल्तानपुर_उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर जिले के बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर कादीपुर में एक खेत में युवक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव किसका है और मृतक रहने वाला कहां का है अभी इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय कोतवाली की पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत दौलतपुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास का है। जहां मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चरी के खेत में अज्ञात युवक का शव अधजली अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो गुहार लगाया जिस पर और लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली कादीपुर पुलिस को दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर कादीपुर रवि सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम बुलाई गई जिसने मौके से साक्ष्य कलेक्ट किया। इसके बाद पहचान के लिए शव को मर्च्युरी भेजा गया है। कोतवाल रवि सिंह ने बताया घटना स्थल पर मिले चप्पल व मृतक के पैंट से शव की शिनाख्त कराया जा रहा है।
उधर ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह शव को जलाया गया है उससे शव कंकाल में बदल गया है। चेहरा आदि एकदम पहचान में नहीं आ रहा। जिससे प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को खेत में लाकर फेका गया है।