images 6 1 - युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर में ही मिला लहूलुहान शव।

युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर में ही मिला लहूलुहान शव।

इनायत नगर - अयोध्या
युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर में ही मिला लहूलुहान शव।

images 7 1 - युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर में ही मिला लहूलुहान शव।

अयोध्या।

अयोध्या जिले इनायतनगर थाना क्षेत्र में 38 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव उसके घर में ही चारपाई पर मिला है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेते हुए युवक के नशेड़ी भाई को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना इनायतनगर के डीली गिरधर गांव निवासी 38 वर्षीय अखिलेश सिंह अपने छोटे भाई दिनेश सिंह के साथ अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित मकान में रह रहे थे। दोनों भाइयों के बारे ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई भयंकर नशे के आदी हैं। शराब, गांजा, स्मैक एवं नसे का इंजेक्शन भी दोनों भाई लगाया करते हैं। मंगलवार को दोपहर 1 बजे के लगभग अखिलेश का छोटा भाई दिनेश शराब के नशे में घर के बाहर निकाल कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और कहा कि हमारे भाई को किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला है।

images 6 1 - युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर में ही मिला लहूलुहान शव।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ आशीष निगम प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह एवं हल्का दरोगा अभय कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले युवक के छोटे भाई दिनेश को हिरासत में ले लिया और विधिक कार्रवाई शुरू की। मृतक के शरीर एवं सिर पर गंभीर चोट एवं घाव के निशान हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक आपस में तीन सगे भाई हैं। सबसे छोटा भाई रमेश अपने बड़े भाई अखिलेश के दो बच्चों और पत्नी को लेकर रह रहा है। मृतक की मां अपने दोनों बेटों की नशेड़ी हरकतों के चलते महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय रासी गांव स्थित अपने मायके में रह रही हैं।

पुलिस ने युवक केशव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। एसएचओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, घटना की गहन छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर विधि कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *