यलो जोन में युवक ने खुद पर चलाई थी गोली, आरोपी को भेजा गया जेल|
अयोध्या|
अयोध्या के यलो जोन में दो दिन पहले खुद पर गोली चलाकर सनसनी मचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैl पकड़े गए युवक के घर से पुलिस ने कई अवैध असलहे और कारतूस बरामद किया हैl रामलला मंदिर से दूरी पर इस तरह की गतिविधियां सामने आने के बाद युवक की कई स्तरों पर जांच की जा रही हैl
पूछताछ में पवन के घर से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, 12 बोर की एक बंदूक जिसका लाईसेंस समाप्त हो चुका थाl एक एयरगन और एक पिस्टल,315 बोर का खोखा, पिस्टल और रिवाल्वर के जिंदा कारतूस बरामद कियाlपुलिस को युवक पवन दुबे कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का शक हैl
पैर में गोली लगने के बाद युवक के घायल होने के मामले हडकंप मच गया थाl पुलिस को आरंभ से ही इस घटना के संदिग्ध होने का अनुमान थाl वह रंजिश वश दो लोगों को फंसाने की फिराक में खुद के ही पैर में गोली मारकर लहूलुहान, हो गया थाl कोतवाली में 2 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था।
यलोजोन एरिया अशर्फी भवन चौराहे के पास में गोली चलने की सूचना पर वहां पहुंचे सीओ डा. राजेश तिवारी ने गोली चलने की घटना पर संदेह जताया था।कोतवाल मनोज शर्मा और चौकी प्रभारी जेएम त्रिपाठी ने सीसीटीवी फुटेज, घटना में प्रयुक्त असलहे पर फिंगरप्रिंट के अलावा बेहद नजदीक से चलाई गई गोली के प्रमाण जुटा लियाl पुलिसिया पड़ताल में घटना में घायल युवक पवन दुबे ही घटना का मास्टरमाइंड पाया गया।