मौसम में बदलाव के आसार दो दिन बारिश की संभावना।
अयोध्या।
अयोध्या मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार बन रहे हैं। एक बार फिर मानसून के थोड़ा सक्रिय होने की उम्मीद जगी है। ऐसे में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिल सकती है। धान बोने वाले किसान भी बेसब्री से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सीताराम मिश्र के अनुसार मानसून का नया सिस्टम बन रहा है। ऐसे में अयोध्या समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। दो से तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच मंगलवार को तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक 37.5 हो गया। ऐसे में सुबह से ही धूप की तपिश सताने लगी। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 28.5 रहा।