मोबाइल चोरी के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी का 5 मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया है। और शुक्रवार को चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना की मदद से चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिह द्वारा चौरे बाजार क्षेत्र के फौजी ढाबा के पास शुक्रवार को संजीत कुमार उर्फ अंकल पुत्र रामलाल निवासी भदेसर खजुरहट बीकापुर तथा सुन्दर पुत्र मथुरा निवासी बनगवां थाना महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी किये 5 मोबाइल फोन, 3 चार्जर ,1 सफेद रंग ब्लूटूथ, एक बसुली ,1 पिलास बरामद किया गया दोनों आरोपियों को चोरी और बरामदगी की धारा में चालान करके न्यायालय भेजा गया है।