मोबाइल चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मोबाइल चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना कोतवाली के मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बताया गया कि पीड़ित विकास यादव गौरा गयासपुर थाना तारून का निवासी है। उसने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रमऊपुर गंगापुर में पानी की पाइप डलवा रहा है। वहीं रमकपुर स्कूल में निवास भी करता है। इसी दौरान 12 अक्टूबर को रात्रि में सोते समय आनन्द दुबे पता अज्ञात पहुंचे और उनका MI 7A मोबाइल फोन उठा ले गये। वह सुबह सो कर उठा तो मोबाइल गायब था। पीड़ित ने आरोपी से जान माल का खतरा भी बताया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।