मोबाइल कॉल पर गैरहाजिर मिले 57 शिक्षकों का बीएसए ने काटा वेतन

मिल्कीपुर - आयोध्या

 

images 97 - मोबाइल कॉल पर गैरहाजिर मिले 57 शिक्षकों का बीएसए ने काटा वेतनमिल्कीपुर, अयोध्या

शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल से ली जा रही है। सीडीओ अभिषेक आनन्द के निर्देश पर शिक्षा विभाग में बने कंट्रोल रूम से परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों को पिछले एक जुलाई से 17 जुलाई के बीच मोबाइल कॉल से ली गई हाजिरी में 47 स्कूलों के 57 शिक्षक एव शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले हैं। जिसमें अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है।
मोबाइल कॉल पर ली गई हाजिरी में गैरहाजिर होने वाले शिक्षकों की सबसे ज्यादा संख्या मिल्कीपुर तहसील की है। मिल्कीपुर ब्लॉक के छः, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के दो व अमानीगंज ब्लाक के 16 शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। वहीं रुदौली ब्लॉक के 12, मसौधा एक, मवई सात, बीकापुर तीन, सोहावल चार व मया के छः शिक्षक भी गैरहाजिर पाये गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में गैरहाजिर मिले शिक्षकों से बीएसए काफी खफा हो गई हैं। उन्होंने जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में शिक्षकों की उपस्थिति मोबाइल फोन से तस्दीक कराया था।जिसमें 47 प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के 57 शिक्षक एवं शिक्षामित्र पकड़ में आ गए। जिसके बाद स्कूलों से गैरहाजिर मिले सभी 57 शिक्षकों/शिक्षामित्रों का बीएसए अमिता सिंह ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है।इस आदेश के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *