पैसों के लिए ललित मोदी के साथ दिखी सुष्मिता सेन गोल्ड दिगर बुलाने पर भड़के कहा सोना से ज्यादा हीरे को पसंद करती हैं सुष्मिता सेन |
सुष्मिता सेन उन सब लोगों की बोलती बंद कर दी जो उन्हें गोल्ड दिगर बुलाया करते थे सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट से शेयर की और अपनी बेहद ग्लैमरस फोटो के साथ जवाब दिया तस्वीर में सुनीता सेन मनो कानी में नजर आ रही हैं इस पोस्ट के साथ सुष्मिता सेन ने सब लोगों की बोलती बंद कर दी।
सुष्मिता सेन भारत के बिजनेसमैन ललित मोदी उनके साथ डेट कर रहे हैं सुष्मिता सेन अपनी उम्र के 10 साल बड़े ललित मोदी से सुष्मिता सेन को प्यार हुआ दोनों का अफेयर का खुलासा 14 जुलाई को हुआ था ललित मोदी ने जब सुष्मिता सिंह के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर की यह बात अलग है , कि लोगों ने इन दोनों के प्यार को समझने की बजाय उनके रिश्ते का मजाक उड़ाया और सुष्मिता सेन को गोल्ड दिगर भी कहा ट्रोलिंग पर सुष्मिता सेन और ललित मोदी ने अपनी अपनी तरफ से जवाब दिया अपनी लेटेस्ट पोस्ट फोटो में सुष्मिता सेन ने उन लोगों की बोलती बंद कर दी, जिन्होंने या कहा कि सुष्मिता सेन पैसों के लिए ललित मोदी के साथ हैं उन्होंने अपनी टो इंस्टाग्राम पर शेयर की और एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ग्लैमरस लुक के साथ
और उनका चेहरा नए बैक पोज में नजर आ रहा था
सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट में कहा हां मैं गोल्ड से ज्यादा हीरे को पूछती हूं मैंने सोनी से ज्यादा हीरे को प्राथमिकता दी है जिसके लिए मैं बहुत फेमस हूं और हां आए इसीलिए खुद ही खरीदती हूं , अपनी पोस्ट में सुष्मिता सेन ने अपने शुभचिंतकों और सपोर्टर ओं का बहुत आभार जताया सुष्मिता सेन ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं ,उन्हें किसी तरीके की आलोचनाओं का कोई भी फर्क नहीं पड़ता सुष्मिता सेन के इस जवाब के बाद में गोल्ड दिगर बुलाने वालों की गोल बोलती बंद कर दी | ललित मोदी से पहले से सुष्मिता सेन रोमांस मॉल संग रिश्ते में थी ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने हुए थे, सुष्मिता को कॉल करने वालों को रहमान ने भी खरी खोटी सुनाई थी |
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More