रुदौली/अयोध्या
आज मेले में ड्यूटी के दौरान एक बालक मेले में रोते हुए मिला। जिसे पास बुलाकर अपने पास बैठाया गया व ड्यूटी में लगे अन्य पुलिस बल को गुमशुदगी के विषय में बताया गया। आस पास के लोगो से पूछा गया तो पता नही चला फिर स्वयं व दो अन्य म0 आरक्षी के साथ मेले में बालक के परिजनों को खोजा गया । काफी देर बाद एक म0 कांस्टेबल को एक महिला द्वारा अपने बच्चे को खोजते हुए देखा गया , वह महिला काफी परेशान थी और रो रही थी, उस महिला से बात करने पे बताया कि उसका बालक मेले में गुम हो गया है , महिला के साथ और भी महिलाएं व छोटे बच्चे थे। महिला को बालक के पास ले जाया गया जिसपर महिला ने अपने बालक को पहचान लिया, कहा कि हां यही मेरा बच्चा है और बच्चे को देख कर महिला बहुत प्रसन्न हुई महिला ने अपना नाम मनीषा बच्चे का नाम साहिल निवासी लोहाटी सरैया थाना मवई, अयोध्या बताया। अपने बच्चे को देखकर महिला ने पुलिस के कार्य को सराहा, और महिला सिपाही को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
- पुलिस टीम
Si सत्य प्रकाश यादव
कांस्टेबल अभिमन्यु
महिला कांस्टेबल अनुपम पटेल महिला कांस्टेबल नीतू यादव