images 2 16 - मेले को लेकर जिले के सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों ने किया मणि पर्वत का निरीक्षण।

मेले को लेकर जिले के सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों ने किया मणि पर्वत का निरीक्षण।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
सावन झूला मेला और मणि पर्वत मेले को लेकर जिले के सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों ने किया मणि पर्वत का निरीक्षण।

images 2 16 - मेले को लेकर जिले के सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों ने किया मणि पर्वत का निरीक्षण।

अयोध्या।

अयोध्या सावन झूला मेला और मणि पर्वत मेले को लेकर जिले के सुरक्षा से जुड़े हुए आईजी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सभी क्षेत्राधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण। 17 अगस्त से 31 अगस्त तक सावन झूला मेला को लेकर बनाया गया है प्लान, संपूर्ण मेला क्षेत्र को 2 जोन 22 सेक्टर में गया है बांटा।मुख्यालय और लखनऊ पुलिस जोन से मंगाये गये है अतिरिक्त सुरक्षा बल।

घाटों पर स्नानार्थियों के सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ के साथ बाढ़ राहत पीएसी करेगी काम।

images 3 13 - मेले को लेकर जिले के सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों ने किया मणि पर्वत का निरीक्षण।

श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ हो सुगमता का अनुभव इसके लिए किया जा रहा है तैयारी। चल रहे विकास कार्य के साथ सामंजस्य बैठाकर बरती जाएगी सुरक्षा। मणि पर्वत पर झूलनोत्सव के किए सभी मठ मंदिरों से की गई है वार्ता। 19 अगस्त को सावन की तीज के मौके पर अयोध्या में होता है मणि पर्वत का मेला।

मणि पर्वत के मेले में राम नगरी के सभी प्रमुख मठ मंदिरों के युगल सरकार(विराजमान भगवान) लेते हैं झूलनोत्सव का आनंद। 19 अगस्त से सभी मठ मंदिरों में पड़ जाएगा झूला। मंदिरों में विराजमान युगल सरकार के विग्रह लेंगे झूलनोत्सव का आनंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *