FB IMG 1695136761495 - मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बीकापुर - अयोध्या
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

FB IMG 1695136761495 - मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत असकरनपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा उपवन वाटिका के लिए ग्रामीणों के यहां से आंगन की मिट्टी और अक्षत संग्रहित किया गया। इस दौरान पंचायत भवन पर जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। गोष्टी को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम के जुलाई संस्करण में की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लिए अपना बलिदान दे चुके शहीदों को याद करना है। ताकि आने वाली पीढ़ी को इन वीर शहीदों के बारे में जानकारी दी जा सके।

इस मौके पर ग्राम पंचायत में एक बैठक का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत के आवास विहीन परिवारों की सूची तैयार की गई। बैठक में ग्राम प्रधान आशा देवी, सचिव धनंजय मौर्य, रोजगार सेवक अजीत यादव, पंचायत सहायक जयंती दूबे, हरिओम, प्रमोद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *