मेडिकल कॉलेज से मरीज लापता।
अयोध्या।
अयोध्या राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती 72 वर्षीय बुजुर्ग मरीज संतोष शर्मा गुरुवार रात 8 बजे से लापता हैं। दो दिन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निवासी संतोष शर्मा 10 जुलाई को अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें पहले श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
भर्ती कराने वाले कांस्टेबल अमित अग्रहरि ने बताया कि बुजुर्ग उन्हें रेलवे स्टेशन के पास मिले थे। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। परिजनों को भी सूचना दे दी थी।
गोरखपुर से जब उनके रिश्तेदार मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो बताया गया कि वे अस्पताल में नहीं है। दो दिन से न तो अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कोई जवाब दे पा रहा है, न पुलिस एफआईआर दर्ज करने की स्थिति में है। उनकी बेटी रुपाली तिवारी व रिश्तेदार हरीश गुप्त ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रही है। पिता की याददाश्त कमजोर है, इसीलिए उन्हें डर है कि कहीं वे भटककर आपराधिक तत्वों के चंगुल में न फंस जाएं।