मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज, एसोसिएट प्रोफेसर ने लगाया ये गंभीर आरोप।
अम्बेडकरनगर_उत्तर प्रदेश।
अम्बेडकर नगर जिले में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर पैथालॉजिस्ट डॉ. राजेश गौतम ने प्राचार्य पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने का आरोप लगाया है। अलीगंज थाने में पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर प्राचार्य के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि अलीगंज थाने में दी तहरीर में डॉ. राजेश ने बताया कि बीते 12 फरवरी को मेडिकल कॉलेज में परीक्षा थी। वह समय में परिवर्तन हो जाने के चलते क्लास लेने के लिए चले गए। वहां से परीक्षा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचे। जिसके बाद 19 फरवरी को प्राचार्य ने एक नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया कि परीक्षा में आप विलंब से पहुंचे हैं। मंगलवार को वह अपनी बात रखने के लिए प्राचार्य डॉ.अमीरुल हसन के कार्यालय पहुंचे।
पींड़ित डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कार्यालय में दाखिल होते ही प्राचार्य भडक़ गए और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। उन्होंने अपनी बात रखनी चाही तो सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उन्हें पकडक़र बाहर कर देने को कहा गया। साथ ही उनके पास मौजूद अन्य चार्ज भी छीन लेने की धमकी दी गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के इस रवैये से वह काफी आहत हैं। बाद में उन्होंने अलीगंज थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। इससे पहले भी प्राचार्य अमीरुल हसन पर छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने का आरोप लग चुका है। छात्रों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा था।
अलीगंज थाना प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले प्राचार्य अमीरुल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।