whatsapp image 2022 09 18 at 202425 1663518020 - मेगामार्ट सिविल लाइन में काम करने वाली युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

मेगामार्ट सिविल लाइन में काम करने वाली युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

अयोध्या उत्तर प्रदेश

मेगामार्ट सिविल लाइन में काम करने वाली युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

whatsapp image 2022 09 18 at 202425 1663518020 - मेगामार्ट सिविल लाइन में काम करने वाली युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

अयोध्या।

कोतवाली नगर क्षेत्र से गायब महिला का मिला कंकाल मिलने का मामले का एसपी सिटी मधुवन सिंह ने किया खुलासा।
रविवार को नगर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आज गुरु गोविंद चौराहे से अनूप सिंह निवासी गौरा थाना तारुन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने महिला कैशियर को अगवा कर हत्या की बात कबूली है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से मृतका का कंकाल, मार्ट के आईडी कार्ड की डोरी, उसकी जूती, कपड़े, बाल तथा आरोपी का आधार कार्ड मिला है। उसकी निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल, युवती का हैंडबैग तथा वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा और आरोपी का मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि किराए का कमरा दिलाने के बहाने वह युवती को अपने ई रिक्शा से ले गया और खुद शराब पी तथा युवती को एक केन बीयर पिलाया।
मदहोश होने के बाद युवती को अपने गांव ले गया तथा शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। असफल होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया तथा उसका मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गया। मामले में दुष्कर्म, हत्या, शव को छुपाने तथा बरामदगी की धारा बढ़ा आरोपी का चालान किया जा रहा है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व टीम के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *