मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 145 शिकायतों में 6 निस्तारित विधायक रहे मौजूद

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190807 WA0006 - मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 145 शिकायतों में 6 निस्तारित विधायक रहे मौजूदरुदौली, अयोध्या

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 145 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में भौली निवासिनी फखरुल ने धोबी घाट से अवैध क़ब्ज़ा हटवाने के लिए,मीरापुर रूदौली निवासी मुहर्रम अली ने फ़र्ज़ी मुख़्तार नामा की जाँच करने के सम्बन्ध में,तहसील रूदौली में तमाम ऐसे मामलात विचाराधीन है जिन्हें असंक्रमणीय अधिकार वाले भूमिधर से क़ानूनंन स्वतः संक्रमणीय दर्ज हों जाना चाहिए।लेकिन इस अधिकार के लिए भी पीड़ित को तहसील के चक्कर लगाना पड़ रहा है।अमराई गांव निवासी भगौती ने असंक्रमणीय को संक्रमणीय दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दिया,दस्तावेज़ लेखक त्रिभुवन दत्त निषाद ने नगर पालिका के पक्के नाले में पाइप डलवाने के लिए शिकायती पत्र दिया,विधुत बिल की दुरुस्ती के लिए रूदौली के काशीपुर निवासी रमेश चन्द्र दूबे सहित अन्य ने शिकायती पत्र दिया,मख़्दूम ज़ादा रूदौली निवासी ज़ुबैर खान ने आवासीय पट्टे की मांग की,सूफियाना रूदौली निवासी राज मो0 ने विधुत सप्लाई के लिए पोल लगवाने की मांग की,रिशा यादव निवासी सिपहिया कोटवा ने अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए फरियाद की वहीँ पाल पुर निवासी कुंता ने सरकारी शौचालय का अवैध निर्माण रुकवाने के लिए व् संडवा निवासी मो0 हसीब ने मुश्तरका भूमि पर बिना बटवारे के अवैध निर्माण रोकने के लिए शिकायती पत्र दिया।इसके अलावा राशन कार्ड,पेंशन,अवैध क़ब्ज़ा,प्रधान मंत्री आवास,पट्टा की भूमि पर क़ब्ज़ा दिलाने सहिंत कुल 145 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारी को समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सौंपा गया।

इस अवसर पर विधायक राम चन्द्र यादव,उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार शिव प्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ यादव सहिंत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *