मुख्य अतिथि रुदौली ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह की उपस्थिति में स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

रुदौली - अयोध्या

FB IMG 1568808350856 - मुख्य अतिथि रुदौली ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह की उपस्थिति में स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापनरुदौली/अयोध्या

  • रुदौली ब्लॉक क्षेत्र स्थित श्री रामचन्द्र सिंह इंटर कालेज लोहटी सरैयां में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह शामिल हुई। समारोह में सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने कहा कि स्काउट गाइड कैडेटस को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित करना अति आवश्यक है। उन्होंने स्काउट कैडेट्स को आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर भी सिखाये। तथा यातायात नियमों के पालन कराने सहित लोगों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया।
  • मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट कैडेट्स को अनुशासित व् समयबद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें आत्म निर्भर बनने के साथ ही लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया।
  • इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. भारती सिंह, सत्येंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी सहित इंटर कालेज व् महाविद्यालय के सभी शिक्षक व् छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *