- खंडविकास रुदौली में रुदौली डाक बंगले पर बुधवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 59 वर-वधुएं फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए लेकिन कुल 54 जोड़ों को ही मुख्यमंत्री सामूहिक योजना का लाभ मिल पाया बाकी इस योजना के लाभ से वंचित रह गए और परिवार के साथ 5 जोड़ों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
- उधर रुदौली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम की विधायक समेत अफसरों ने खूब सराहना की। बोले, आज के युग में भी कुछ लोग लोकलाज से डरते हैं, जबकि शहरों में सामूहिक विवाह का अलग ही महत्व है।
- रूदौली डाक बंगले पर लक्ष्य से अधिक जिन लोगों ने सामूहिक मंच पर अपनी बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने का काम किया है यह प्रधान रामप्रेस यादव की जागरूकता के प्रति की गई मेहनत का नतीजा है।
- बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रुदौली व मवई ब्लॉक की कुल 54 गरीब क्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के मंच पर समारोह पूर्वक शादी संपन्न कराई गई जिसमे लक्ष्य से अधिक 59 जोड़े पहुंच गये।
- जिन लोगों को मंच पर बुलाकर शादी कराई गई। इसमें से 5 जोड़ों को न सामान मिल सका और न ही उनके खाते पर शेष धनराशि पहुंचेगी। मायूस होकर वे जोड़े वापस लौट गए।
- जिनका नाम प्रशासन के पास हफ्तेभर पहले बनी सूची में है। इस बावत डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि प्रयास किया जाएगा, यदि बजट मिला तो वंचित रह गए जोड़ों को भी योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
रिपोर्ट-शिवशंकर वर्मा
रुदौली - अयोध्या