मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा पहुंचे और महंत को श्रद्धांजलि दी।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम मंदिर आंदोलन के महानायक महंत रामचंद्र दास परमहंस की आज 20 वीं पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा पहुंचे और महंत को श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले योगी श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे। यहां रामलला की आरती उतारी। राम मंदिर निर्माण को देखा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री योगीजी दिगंबर अखाड़ा पहुंचे। परमहंस महाराज को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। महंतों की मौजूदगी में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ राम कथा पार्क स्थित सरयू अतिथि गृह पहुंचे। यहां अयोध्या मंडल के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने समीक्षा बैठक की। दीपोत्सव से पहले राम नगरी की बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। समय के अंदर विकास परियोजनाओं को पूरा करने को कहा। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह और मेयर गिरीशपति तिवारी भी बैठक में मौजूद रहे।